Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में दो समूहों के बीच भड़की हिंसा, कई लोग घायल; इंटरनेट पर लगा बैन

Bengal Communal Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा को लेकर चर्चा में है। आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों में कई लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूर्य प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और कई हिरासत में लिए गए हैं। हालांकि उन्होंने सटीक आंकड़े नहीं बताए।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने कहा कि शनिवार रात बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बेलडांगा पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि दोनों समुदायों के कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और 30 से ज़्यादा घरों में तोड़फोड़ की गई या आग लगा दी गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका बेलडांगा का सिविक वार्ड 10 है।

भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट पर लगा बैन

प्राधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में त्वरित कार्रवाई बल सहित एक विशाल पुलिस दल तैनात किया तथा 19 नवंबर को सुबह 8 बजे तक पूरे मुर्शिदाबाद जिले में इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दीं। 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस जिले में पश्चिम बंगाल की सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी है, जो 66.28% है। बंगाल के जिले मालदा में राज्य की दूसरी सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी है, जो 51.27% है।

Exit mobile version