Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

West Indies vs India, 1st T-20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की शर्मनाक हार, आखिरी पांच ओवर में 37 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हो रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इससे पहले टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी। टी20 में भारत की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी। भारत के लिए दो खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम तय हो गया है। दोनों अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे।

भारत को वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में हरा दिया है। वेस्टइंडीज भारत को चार रन से मात देने में कामयाब रहा. भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था. लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई. भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी केली. शेपर्ड, होल्डर और मैकॉय को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: कायेल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।


WI 149/6 (20)  West Indies won by 4 runs

IND 145/9 (20)

Exit mobile version