Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Budget 2023 में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कृषि, शिक्षा, गरीबों के लिए कई बड़े ऐलान किए। 2023 के इस बजट में कई चीजों से सीमा शुल्क को कम कर दिया गया है जिससे कि आम जनता को थोड़ी रहत मिली है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है। खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है। लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी काम होने से कई इलेक्ट्रिक उपकरण की कीमतों में भी बदलवा देखने को मिलेगा।

Exit mobile version