Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rahul Kaswan के Congress में आने से ‘न्याय’ की लड़ाई होगी मजबूत : Ashok Gehlot

जयपुरः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने चुरू से सांसद राहुल कस्वां के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत किया है। गहलोत ने कहा कि इससे ‘न्याय’ की लड़ाई मजबूत होगी। चुरू से लोकसभा सदस्य कस्वां सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खरगे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। सीएम गहलोत ने कस्वां का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ न्याय से जुड़ रहा भारत, ध्येय लोकतंत्र की हिफाजत।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, कि ‘लोकतंत्र संरक्षण, संस्थाओं की आजादी और भारत को मजबूत करने के संकल्प के साथ भाजपा छोड़कर समर्थकों के साथ कांग्रेस में सम्मिलित हुए चुरू सांसद राहुल कस्वां का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। आपके इस फैसले से निश्चित ही ‘न्याय’ की लड़ाई मजबूत होगी।’’ डोटासरा ने पोस्ट में कहा, कि ‘निस्संदेह कस्वां की किसान कल्याण एवं जनसेवा की भावना से जनता के मुद्दों को बल मिलेगा और पार्टी संगठन और सशक्त होगा।’’ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी कस्वां का कांग्रेस में स्वागत करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि कस्वां के पार्टी में आने से संगठन और मजबूत होगा।

भाजपा द्वारा चुरू सीट से उनके बजाय दूसरा प्रत्याशी उतारे जाने के बाद कस्वां ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले कस्वां ने भाजपा और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, कि ‘ राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…मेरे परिवारजनो! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

कस्वां ने कहा, ‘‘ समस्त भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।’’ भाजपा ने चुरू सीट से नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण तथा एक बार रजत पदक जीत चुके हैं।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गत दो मार्च को राजस्थान की 25 में से 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें पार्टी ने जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अजरुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं।

Exit mobile version