Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IndiGo: इंडिगो की फ्लाइट में महिला की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

नेशनल डेस्क: इंडिगो फ्लाइट में सवार 89 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। विमान मुंबई से वाराणसी जा रहा था। महिला की मौत के बाद विमान की छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

उड़ान के दौरान बेचैनी महसूस हुई 
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सुशीला देवी मुंबई से विमान में सवार हुई थीं और उड़ान के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। अधिकारी ने मुताबिक विमान को रात करीब 10 बजे मेडिकल इमरजेंसी के चलते चिकलठाणा एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बाद हवाईअड्डे पर मौजूद मेडिकल टीम ने महिला की जांच की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं 
उन्होंने बताया कि एमआईडीसी सिडको थाना पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं जिसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गया। एयरलाइन के अनुसार, महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version