महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम अब तक चारों मैच गंवा चुकी है, जबकि दिल्ली की टीम तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। इस मैच में आरसीबी की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लैनिंग ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। एलिस कैपसी और अरुंधति रेड्डी को टीम में जगह दी गई है। एल हैरिस और मिन्नू मनी को बाहर किया गया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी कुछ बदलाव किए हैं।
स्मृति मंधाना की टीम अब तक खराब फॉर्म में दिखी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक चारों मैच गंवा चुकी है और बिना कोई अंक के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। वहीं, मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार दिखी है। टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं। एकमात्र हार दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मिली है। पॉइंट्स टेबल में मुंबई शीर्ष पर और दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह बैंगलोर टीम की लगातार पांचवीं हार है। टीम अब तक इस लीग में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम की यह पांच मैचों से चौथी जीत थी। टीम एकमात्र मैच मुंबई के खिलाफ हारी थी। दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके आठ अंक हैं।
———————————————————————-
Delhi Capitals: मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.
Royal Challengers Bangalore: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, शोभना आशा, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, दिशा कासत, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, एसिल पैरी, प्रीती बोस रेणुका सिंह, इंद्राणी रॉय, मेगन शूट, डेन वान नाइकर्क, कोमल जंजाड.
RCBW 150/4 (20)
DCW 154/4 (19.4) Delhi Capitals Women won by 6 wkts
Player of the Match = Jess Jonassen