विज्ञापन

WPL 2024, DC vs UP Women, 15th Match: रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया, दीप्ति और ग्रेस ने पलटा मैच

आज महिला प्रीमियर लीग का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

आज महिला प्रीमियर लीग का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली के जीत के रथ को रोकने के लिए यूपी वॉरियर्स तैयार है। यूपी टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। वहीं, दिल्ली की टीम में सदरलैंड की वापसी हुई है। मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ यूपी इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दिल्ली अपने जीत के रथ को बरकरार रखने का लक्ष्य लेकर खेलती नजर आएगी।

यूपी वॉरियर्स ने आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स ने इस मैच को एक रन से जीता और एलिसा हेली की टीम ने मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को एक रन से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।

यूपी ने महा रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को दी 1 रन से मात दी। दिल्ली के मुंह से जीत को छीन लिया और अपने खाते में दो महत्वपूर्ण अंक दर्जा करा लिए। एक समय तो किसी को लगा ही नहीं था कि दिल्ली इस मुकाबले को हार सकती है लेकिन आखिरी की 12 गेंदों पर कुल 6 विकेट्स गिरे और मुकाबले इधर से उधर हो गया। इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं हो सकता। दिल्ली का खैमा पूरी तरह से निराश बैठ गया। यूपी के खैमे में काफी हलचल मच गई और ये जीत उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में एक बड़ा मोमेंटम प्रदान करेगी। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने बात करते हुए कहा कि काफी निराश हूँ कि हम जीत नहीं पाए। मुझे लगा था कि हम बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत जायेंगे। लेकिन श्रेय यूपी की टीम को जाना चाहिए | उन्होंने आखिरी के पलों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। मेरी विकेट गिरने से बाक़ी बल्लेबाजों पर दबाव बना। हमने सब कुछ ठीक किया था लेकिन आखिरी पलों में हमसे चूक हुई जिसकी वजह से हमने ये मुकाबला गंवा दिया।

यूपी ने दिल्ली को दिया 139 रन का लक्ष्य
दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए। एलिसा हेली की कप्तानी वाली टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। दूसरे ओवर में यूपी की विस्फोटक बल्लेबाज किरण नवगिरे आउट हो गईं। उन्हें तितास साधू ने क्लीन बोल्ड किया। किरण सिर्फ पांच रन बनाए। वहीं, कप्तान हेली 29 रन बनाकर आउट हुईं। सात गेंदों के भीतर टीम को तीसरा झटका ताहिया मैक्ग्रा के रुप में लगा। उन्हें अरुंधति रेड्डी ने आउट किया। दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे यूपी का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखा। ग्रेस हैरिस ने 14, श्वेता सहरावत ने चार, पूनम खेमनार ने एक, सोफी एक्लेस्टोन ने आठ रन बनाए। वहीं, साइमा ठाकुर और गौहर सुल्ताना क्रमश: पांच और एक रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली के लिए तितास साधू और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, शिखा, अरुंधति, जेस जोनासन और एलिस कैप्सी को एक-एक विकेट मिला।

————————————————————-

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :-

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकुर।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, तितास साधु।
————————————————————-

UPW 138/8 (20) UP Warriorz won by 1 run

DCW 137 (19.5)

PLAYER OF THE MATCH = Deepti Sharma

Latest News