विज्ञापन

WPL 2024, GG vs DC Women,10th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 25 रनों से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

आज महिला प्रीमियर लीग का दसवां मुकाबला गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

आज महिला प्रीमियर लीग का दसवां मुकाबला गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में गुजरात दो बदलावों के साथ उतरी है। हरलीन देओल और स्नेह राणा दिल्ली के खिलाफ खेलती नजर नहीं आएंगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि आज मरिजान कैप और मिन्नू मणि प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगी। अपनी पहली जीत की तलाश में गुजरात आज दिल्ली के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करती नजर आ सकती है। गुजरात को मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स से करारी शिकस्त मिली है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को इस मुकाबले में करारी शिकस्त दी। दिल्ली ने ये मैच 25 रन से जीत लिया। गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं, कैथराइन तीन, तनुजा 13, तरन्नुम पठान नौ रन बना सकीं। इसके अलावा मेघा सिंह 10 और याली सतघरे ने सात रन बनाकर नाबाद रहीं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 164 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए।

महिला प्रीमियर लीग के दसवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 164 रन का लक्ष्य थमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए। गुजरात के खिलाफ दिल्ली की दमदार शुरुआत हुई। मेग लैनिंग ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी ने 27 रन बनाए। उन्हें मेघना सिंह ने अपना शिकार बनाया। इस मैच में जेमिमा सात, एनाबेल सदरलैंड ने 20, जेस जोनासन ने 11, अरुंधति रेड्डी ने पांच, राधा यादव ने पांच रन बनाए। वहीं, शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने चार विकेट चटकाए। वहीं, एश्ले गार्डनर को दो और तनुजा व मन्नत को एक-एक सफलता मिली।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जाएंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), तितास साधु, राधा यादव, शिखा पांडे


DCW 163/8 (20) Delhi Capitals Women won by 25 runs

GGT 138/8 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Jess Jonassen

Latest News