विज्ञापन

WPL 2024, RCB vs DC Women ,7th Match: महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में दिल्ली की जीत, मंधाना की सेना को 25 रन से हराया

आज महिला प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स

आज महिला प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 195 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इसी के साथ दिल्ली ने ये मैच 25 रन से अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह आरसीबी को सीजन की पहली हार मिली। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की दूसरी जीत मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 195 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 169 रन बना सकी। हालांकि, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 43 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा नहीं सके।

दिल्ली कैपिटल्स के 194 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत अच्छी रही। ओपनर स्मृति मंधाना और सोफिया डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 77 रन जोड़े. सोफिया डिवाइन ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके बाद एस. मेघना ने 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। आरसीबी के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नैदिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।


DCW 194/5 (20) Delhi Capitals Women won by 25 runs

RCBW 169/9 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Marizanne Kapp

Latest News