WPL 2024, UP vs GG Woman, 8th Match: आज महिला प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 143 रन का लक्ष्य थमाया है। ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर यूपी वॉरियर्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। हैरिस ने इस मुकाबले में 33 गेंदों में 60 रन और दीप्ति ने 14 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली। यूपी ने इस मुकाबले को 26 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से जीत लिया।
गुजरात ने यूपी को दिया 143 रन का लक्ष्य:-
गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन का लक्ष्य थमाया है। इस मुकाबले में गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं लौरा और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान 18 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, लौरा ने चार चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने अंजलि सरवानी के हाथों कैच कराया।
यूपी के खिलाफ चौथे विकेट के लिए एश्ले गार्डनर और फीबी लीचफील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन ने गार्डनर को आउट कर इसे खत्म कर दिया। वह 30 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फीबी भी रन आउट हो गईं। वह 26 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दयालन हेमलथा (दो) और कैथराइन ब्राइस (पांच) इस मैच में नाबाद रहीं। यूपी के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला।
गुजरात जाएंट्स: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
PLAYER OF THE MATCH = Grace Harris