Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का 15वां मुक़ाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 5 मैच में 2 जीत हासिल की है, वहीं गुजरात जायंट्स ने भी 5 मैच में दो जीत हासिल की है लेकिन नेट रन रेट के कारण वह आखिरी स्थान पर हैं।
टीमों की प्लेइंग-11:-
यूपी वारियर्सः किरन नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, गोउहेर सुल्ताना।
गुजरात जाएंट्सः बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डियांड्रा डॉटिन, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा।
GGTW 186/5 (20) GG won by 81 runs