विज्ञापन

WPL, GGT vs UP Women, 15th Match: गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्स को 81 रनों से हराया

Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का 15वां मुक़ाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 5 मैच.

- विज्ञापन -

Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का 15वां मुक़ाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 5 मैच में 2 जीत हासिल की है, वहीं गुजरात जायंट्स ने भी 5 मैच में दो जीत हासिल की है लेकिन नेट रन रेट के कारण वह आखिरी स्थान पर हैं।

गुजरात जाएंट्स ने डब्ल्यूपीएल के मुकाबले में यूपी वारियर्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी बड़ी जीत है।


टीमों की प्लेइंग-11:-

यूपी वारियर्सः किरन नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, गोउहेर सुल्ताना।

गुजरात जाएंट्सः बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डियांड्रा डॉटिन, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा।


GGTW 186/5 (20)  GG won by 81 runs

UPW 105 (17.1)

PLAYER OF THE MATCH = Beth Mooney

 

 

Latest News