You get money transactions through Bhim-UPI; नेशनल डेस्क: अब छोटे व्यापारी भीम-यूपीआई के जरिए होने वाले प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत, 2,000 रुपए तक के भीम-यूपीआई लेनदेन पर सरकार उन्हें 0.15% प्रोत्साहन राशि देगी।
सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत 1,500 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 में छोटे व्यापारियों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दी जाएगी।
#WATCH | Delhi: Union Cabinet today approved Incentive scheme for promotion of low-value BHIM-UPI transactions (P2M)
The scheme will be implemented at an estimated outlay of 1,500 crore for the FY 2024-25. Incentive at the rate of 0.15% per transaction value will be provided for… pic.twitter.com/fTSCVIReeB
— ANI (@ANI) March 19, 2025
कैसे मिलेगा फायदा?
इस योजना का लाभ उन छोटे व्यापारियों को मिलेगा, जो 2,000 रुपए तक के भुगतान को भीम-यूपीआई के माध्यम से स्वीकार करेंगे। सरकार इन ट्रांजेक्शनों पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) खर्च को उठाएगी। इसके साथ ही, प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर व्यापारियों को 0.15% का प्रोत्साहन मिलेगा। यह योजना 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
छोटे व्यापारियों के लिए लाभकारी कदम
इस योजना से छोटे व्यापारी, जो डिजिटल भुगतान को अपनाने से हिचकिचा रहे थे या ज्यादा MDR के कारण इससे दूर थे, उन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल उनके कारोबार की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि देश में डिजिटल लेनदेन की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार की यह योजना छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान की ओर और ज्यादा आकर्षित करेगी और उनके व्यवसाय को और भी मजबूत बनाएगी।