Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कपूरथला सेंट्रल जेल से तलाशी के दौरान 5 मोबाइल फोन , 3 बैटरीयां व 4 सिम कार्ड किए बरामद

कपूरथला: कपूरथला सेंट्रल जेल से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक बार फिर तलाशी के दौरान कपूरथला जेल से कुछ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैटरीयां आदि बरामद हुए हैं। यह बरामदगी जेल प्रशासन द्वारा औचक तलाशी के दौरान हुई है। जिस दौरान जेल प्रशासन ने 5 मोबाइल फोन, 3 बैटरियां और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जिसमें से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड व 1 बैटरी लावारिस हालत में मिले है। जबकि बाकी सारी बरामदगी जेल में बंद हवाला से हुई है। उधर इस संबंध में जेल प्रशासन ने 2 अज्ञात आरोपियो समेत 2 हवालातियों कुल 4 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में 52-A Prison Act के तहत 4 अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं।

 

Exit mobile version