Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रामीणों के हमले में दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल, वहीं पांच गिरफ्तार

बिहार डेस्क : बिहार में भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच के हुये विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया, जिससे दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। बता दें कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद ने रविवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के कासड़ी गांव में शनिवार की रात किसी बात को लेकर कुछ बच्चों के बीच विवाद शुरु हो गया। मामला अभिभावकों के पास पहुंचा। मामला शांत होने के बजाये बढ़ गया और बच्चों के अभिभावक आपस में भिड़ गये।

बच्चों ने पथराव कर पुलिस वाहन को…

घटना की सूचना मिलते ही अंतीचक थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान बच्चों ने पथराव कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। इस हमले में दरोगा धरनाथ राय समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। आनंद ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को कहलगांव के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। कासड़ी गांव की स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और वहां पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version