चंडीगढ़: 2024 के लोकसभा चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार हुई आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इसे लेकर पार्टी ने रणनीतियों पर भी काम करना शुरू कर दी है। वहीं, अब इस बीच आप की तरफ से पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल उन्हें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है।