Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल प्रदेश, जम्मू समेत कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानिए देशभर में मौसम का हाल

नेशनल डेस्क : दिल्ली में इस समय सर्दी और गर्मी दोनों का मिश्रण देखने को मिल रहा है। इस मौसम ने 74 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में 28 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।

तेज़ हवाओं का अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, साथ ही गरज के साथ बारिश का भी अनुमान है। 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी इलाके और सिक्किम में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, असम और मेघालय में 28 फरवरी और 01 मार्च को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

गर्मी का असर

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटे में तेज गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में तापमान अधिक रहेगा और गर्मी महसूस हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद में धीरे-धीरे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। 28 फरवरी को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसी तरह, लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश और हिमपात की संभावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, और यह ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। मार्च के पहले सप्ताह में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पहाड़ियों में फिर से बर्फबारी और हवा के रुख में बदलाव हो सकता है। इन बदलावों के चलते दिल्ली का मौसम कुछ ठंडा रहेगा और संभावना है कि 3-4 मार्च तक यह ठंड स्थिर बनी रहे।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट और भविष्यवाणियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में तेज़ गर्मी, बारिश, और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इस बदलते मौसम में लोगों को सर्दी और गर्मी दोनों का अनुभव होगा।

Exit mobile version