चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से परामर्श कर भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा 17 कोर कमेटी, 6 विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा 9 प्रदेश फाईनांस कमेटी के सदस्यों की घोषणा की गई है। इस कोर कमेटी में अश्वनी शर्मा, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, सोम प्रकाश, अश्वनी रॉय खन्ना, राणा गुरमीत सोढ़ी, जसविंदर ढिल्लों, फतेहजंग बाजवा और विजय सांपला सहित अन्य नाम शामिल है।