Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bank Holiday : सितंबर में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, 4 रविवार और 2 शनिवार के साथ होंगी 10 अन्य छुट्टियां

नई दिल्लीः सितंबर में सभी सार्वजनिक छुट्टियों को मिलाकर आने वाले महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा काम करना है, तो हमारी सलाह है कि आप पहले ही लिस्ट देख लें और उसी के मुताबिक अपना सारा काम शेड्यूल कर लें। यहां सितंबर महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है। अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं क्योंकि अलग-अलग स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहते हैं। सितंबर महीने में इन 16 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

इस प्रकार हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 सितम्बर 2023- रविवार
6 सितंबर 2023- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
7 सितंबर 2023- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
9 सितंबर 2023- दूसरा शनिवार
10 सितंबर 2023- रविवार
17 सितंबर 2023- रविवार
18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे
20 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर 2023- चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
24 सितंबर 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
25 सितंबर 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के चलते गुवाहाटी में बैंकों में छुट्टी रहेगी
27 सितंबर 2023- मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे
29 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

Exit mobile version