Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा से पहले अमृतसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजामों को लेकर पुलिस सतर्क

होली के त्योहार से पहले कल 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा से पहले अमृतसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे जा रहे हैं। होली के त्योहार के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव और दंगों को रोकने के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस सड़कों पर नजर रख रही है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं और भारी संख्या में पुलिस तैनात की जा रही है। आज शाम अमृतसर के पुलिस कमिश्नर भी राष्ट्रपति के दौरे और शहर के रूट डायवर्जन की प्रत्याशा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Exit mobile version