Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत जोड़ो यात्रा ‘सिख-विरोधी, राष्ट्र-विरोधी और शांति-विरोधी’, किया जाए बहिष्कार: Jaiveer Shergill

चंडीगढ़/नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब में प्रवेश करने से ठीक पहले राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए, कहा है कि यात्रा का एकमात्र संदेश नफरत, भारत विरोधी भावना को फैलाना और राजनीतिक हताशा है। एक तीखे बयान में शेरगिल ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की सिख विरोधी भावना खत्म नहीं हुई है। बल्कि समय के बीतने के साथ यह केवल और बढ़ी है।

कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए शेरगिल ने कहा कि एक तरफ देश देख रहा है कि भाजपा सिख समुदाय का सम्मान कर रही है। उनकी भावनाओं का आदर करते हुए 26 दिसंबर (चार साहिबजादों के शहादत दिवस) को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में समर्पित किया गया है, श्री करतारपुर कॉरिडोर शुरू किया गया है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया गया है। दूसरी ओर, कांग्रेस जगदीश टाइटलर जैसे 1984 के सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए बुलाई गई बैठक में आमंत्रित करके और उसे दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव समिति का सदस्य बनाकर बेशर्मी के साथ व खुलेआम उसकी ताजपोशी कर रही है। सिख विरोधी होना कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र है।

शेरगिल ने यात्रा को पूरी तरह से ‘दिशाहीन’ और राहुल गांधी द्वारा सिर्फ सत्ता की लालच में अपनी बयानबाजी व नाटकीयता से लोगों को मूर्ख बनाने का एक ‘हताश प्रयास’ बताते हुए, कहा कि पंजाब के लोग यह नहीं भूले हैं कि कैसे कांग्रेस ने ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान टैंकों और मोर्टार के साथ सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थल (श्री स्वर्ण मंदिर) को ध्वस्त कर दिया था।

शेरगिल ने कहा कि वर्ष 1984 में जो हुआ, वह सिख विरोधी दंगे नहीं थे, बल्कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सिखों का एक “सुनियोजित नरसंहार” था और सिख समुदाय के घावों पर नमक छिड़कने के लिए, कांग्रेस लगातार 1984 के खून खराबे के अपराधियों (जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार) की ताजपोशी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने सिख समुदाय को अलग-थलग करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी है, इसलिए राहुल के पास पंजाब में यात्रा निकालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। शेरगिल ने पंजाब के लोगों से यात्रा का पूरी तरह से बहिष्कार करने की जोरदार अपील की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि श्री स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी को जरूर जवाब देना चाहिए कि क्यों अब तक जगदीश टाइटलर को कांग्रेस से नहीं निकाला गया है।

कांग्रेस के खिलाफ अपने हमले को जारी रखते हुए शेरगिल ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद से समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया गया है। सबसे पहले कांग्रेस ने ‘खाकी शॉर्ट्स’ को जलाए जाने की वायरल तस्वीरें जारी कीं। इसके बाद दूसरा निंदनीय कार्य राहुल गांधी की रोमन कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात थी, जिन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल किया है और हिंदू देवी-देवताओं की छवि को धूमिल किया है। जॉर्ज पोन्नैया ने ही कहा था, ‘हम जूते पहनते हैं। क्यों? क्योंकि भारत माता की अशुद्धता से हम दूषित नहीं होने चाहिएं। तीसरा, जगदीश टाइटलर जैसे लोगों की ताजपोशी करना, जिसके बारे में हम पहले ही जिक्र कर चुके हैं।

Exit mobile version