Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP नेता Neelkant Bakshi ने Salman Anees Soz के ट्वीट का दिया जवाब, कहा-‘हो गया, आगे क्या भाई’?

चंडीगढ़: भाजपा नेता नीलकंठ बक्शी ने सलमान अनीस सोज़ द्वारा राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के नाम को बदलने को लेकर किए ट्वीट का जवाब दिया है। नीलकंठ बक्शी ने सलमान अनीस सोज़ ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि ”हो गया ✔️.. आगे क्या भाई”।

बता दें कि सलमान अनीस सोज़ ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन, यानी राष्ट्रपति महल की आत्मा का नाम बदलकर आरएसएस लोटस गार्डन रखने को लेकर ट्वीट किया था, जिसका नीलकंठ बक्शी ने उन्हें जवाब दिया है।

 

 

Exit mobile version