नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव के एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। उन्होंने गौशाला को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को “दुर्गंध” पसंद है, इसलिए वे गौशाला बना रहे हैं, जबकि सपा सुगंध पसंद है, इसलिए इत्र पार्क बना रही है। सपा नेता के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से राजनीति तेज हो गई है। वहीं अब इस मामले में अखिलेश यादव पर भाजपा नेताओं ने जमकर पलटवार किया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
अखिलेश यादव का बयान
दरअसल, कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए वे गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं, इसलिए हमने इत्र पार्क बनाया। कन्नौज में हम भाईचारे और खुशहाली की सुगंध फैलाना चाहते हैं, जबकि भाजपा की नफरत की दुर्गंध है।” अखिलेश ने आगे कहा, “बीजेपी के लोग केवल दुर्गंध ही पसंद करते हैं, और इसलिए उन्होंने गौशाला बनाने का काम किया है। जबकि हम लोग सुगंध पसंद करते हैं, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे।” इस बयान में उन्होंने कन्नौज को “सुगंध” का प्रतीक बताया और भाजपा के लोगों को “दुर्गंध पसंद” करार दिया।
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।” (26.03) pic.twitter.com/iTEyYd3q9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
BJP नेताओं का पलटवार
अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा के नेताओं ने तीखा पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अगर किसी ग्वाल के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो यह समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है।” उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यह “सपा का समाप्त वादी हो जाने का संकेत है।”
संबित पात्रा ने क्या कहा ?
BJP सांसद संबित पात्रा ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है और इसलिए गौशाला बनाते हैं, जबकि सपा इत्र बनाती है। यह बयान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों का सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई हिंदुस्तान में सनातन का विरोध करता है, तो उसे राजनीति छोड़ देनी चाहिए। यह देश सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।” बता दें कि अखिलेश यादव का यह बयान कन्नौज में इत्र पार्क के उद्घाटन के दौरान आया था। उनके इस बयान ने भाजपा और सपा के बीच सियासी टकराव को और बढ़ा दिया है। भाजपा ने इसे सनातन धर्म और सांस्कृतिक धरोहर का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की है, जबकि सपा ने इसे अपने विकास और खुशहाली के एजेंडे से जोड़ते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है।