Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिश्वत मामला: गिरफ्तार AAP विधायक Amit Ratan कोर्ट में पेश, कहा-न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

बठिंडा (सूरज): पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज अदालत के सामने पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस दौरान विधायक अमित रतन ने कहा कि वह पार्टी के वफादार हैं और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है।

आपको बता दें कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। उनपर आरोप है कि उन्होंने 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बठिंडा में विजिलेंस ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा।

Exit mobile version