Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan में BSF के जवानों ने रंग-गुलाल उड़ाकर मनाई होली, देखें Video

नेशनल डेस्क : राजस्थान में जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने (कल होली के त्यौहार से पहले) एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। होली का यह पर्व बहुत ही दिलचस्प और उत्साहपूर्ण है। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने होली के पर्व को एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया।

जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और हंसी-खुशी के साथ होली की शुभकामनाएं दीं, जो इस कठिन ड्यूटी के बावजूद उनके उत्साह और मानवता को दर्शाता है। सीमा पर तैनात सैनिकों का यह जश्न हमें यह याद दिलाता है कि त्योहारों और खुशियों का आदान-प्रदान हमें एकजुट करता है, चाहे हम किसी भी स्थान पर हों। इस तरह के दृश्य राष्ट्रीय एकता और प्यार का संदेश देते हैं।

Exit mobile version