Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोगों के हक में लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रहे CM Mann: मंत्री हरपाल चीमा

जालंधर : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए मान सरकार लगातार ऐतिहासिक और जनहितैषी फैसले ले रही है। हमारी सरकार ने मात्र एक साल के भीतर ही अपने लगभग सभी मुख्य चुनावी वादे पूरे किए हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही सीएम भगवंत मान ने पंजाब के नौजवानों के लिए 25000 सरकारी नौकरियां निकालने का फैसला किया। 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का वादा भी हमने पूरा किया।

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पंजाब के स्कूलों का कायाकल्प करना शुरू किया। अब पंजाब में भी दिल्ली की तरह स्कूल ऑफ एमीनैंस बनने शुरू हो गए हैं। इन स्कूलों में पढ़कर पंजाब के बच्चे डाक्टर, इंजीनियर और अफसर बनेंगे। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को अच्छी ट्रेनिंग के लिए विदेश में भेजा जा रहा है। इससे स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता उच्च होगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमारी सरकार में ऐतिहासिक काम किया है। अपने चुनावी वायदों के मुताबिक सरकार बनने के एक साल के भीतर ही पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जिसमें अब तक करीब 20 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है और 5 लाख से ज्यादा मरीजों के मुफ्त स्वास्थ्य जांच हुए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सीएम भगवंत मान की अगुवाई में बड़ी जंग चल रही है। एक-एक कर लगातार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा की सरकार ने पंजाब में भ्रष्टाचार और माफिया राज स्थापित किया। कांग्रेस ने उसे आगे बढ़ाया लेकिन मान सरकार सत्ता में आते ही भ्रष्टाचारियों और माफियाओं की रीढ़ तोड़ दी है। पंजाब के अंदर अब रेत और शराब माफिया खत्म हो चुका है।

Exit mobile version