हरियाणा : बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक के हृदयगति रूकने से हुए असामयिक निधन पर किया शोक प्रकट किया हैं। उन्हाेंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन श्री सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूँ। बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में ध्यान देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति।
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन श्री सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूँ।
बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में ध्यान देने की प्रार्थना करता हूँ।
ॐ शांति
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 9, 2023
बता दें के इस की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दी हैं। सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सतीश कौशिक का शव इस समय अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गए हुए थे। फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्ट अटैक आया। इस खबर से आम लोगों से लेकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। सभी सेलेब्स सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।