Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Yogi Visit Prayagraj : महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज पहुंचे CM योगी, घाट पर लगाई झाड़ू… फिर की पूजा-अर्चना

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के 45 दिनों के महाआयोजन के समापन के बाद प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान, उन्होंने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद अब सफाई अभियान की जिम्मेदारी संभाली और घाटों पर सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

संगम घाट पर सफाई अभियान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पर सफाई की। महाकुंभ में उमड़ी आस्था की लहर के बाद, अब उन्होंने सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके साथ इस सफाई अभियान में दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल थे।

मंत्री और अफसरों की मौजूदगी

प्रयागराज में इस समय प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर मौजूद हैं। सभी लोग मिलकर घाटों की सफाई और अन्य जरूरी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घाटों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सफाई कार्य पूरी तरह से ठीक से हो।

अरैल घाट पर गंगा पूजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर गंगा पूजा की। यह पूजा महाकुंभ के समापन और प्रदेश में शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना के लिए की गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज में सफाई अभियान की शुरुआत कर यह संदेश दिया कि धार्मिक आयोजनों के बाद सफाई और व्यवस्था बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version