चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को आज भी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली हैं। सुंदर शाम अरोड़ा को आय से अधिक संपत्ति एवं विजिलेंस अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हाई कोर्ट ने इस मामले में सरकार से कोर्ट में दाखिल किए गए चालान की जानकारी मांगी है। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।