Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंडमान सागर में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप

मंगलवार को अंडमान सागर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने कहा कि मंगलवार सुबह 3:39 बजे अंडमान सागर में 93 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया। एनसीएस के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के अनुसार कहा गया है कि, “तीव्रता का भूकंप: 4.4, 12-09-2023 को 03:39:30 IST पर आया, अक्षांश: 6.19 और लंबाई: 95.31, गहराई: 93 किलोमीटर, क्षेत्र: अंडमान सागर।”, एक्स। एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की शाम के दौरान मणिपुर के उखरुल में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

Exit mobile version