Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu and Kashmir : उधमपुर में पराली के ढेर में आग लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

जम्मू- कश्मीर डेस्क : उधमपुर जिले में एक बड़ी घटना हुई, जहां पराली के ढेर में अचानक आग लग गई। यह आग तेजी से फैली और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं इस मामले पर फायर ऑफिसर पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि आग बहुत बड़ी और फैली हुई थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने पूरी मेहनत से इस पर काबू पा लिया है। आग घास में लगी थी, जिससे यह और ज्यादा खतरनाक हो गई थी।

मौजूदगी में दमकल की गाड़ियां

दमकल की गाड़ियां शुरू से ही मौके पर मौजूद थीं और आग बुझाने का काम किया। अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी मिलने के बाद स्थिति को और स्पष्ट किया जाएगा। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। आग लगने की वजह और उसके असर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अपडेट जारी है…

Exit mobile version