Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यह तुम्हें आखिरी चेतावनी है… Canada में पंजाबी सिंगर Prem Dhillon के बंगले पर फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

नेशनल डेस्क : कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना कल हुई और अब सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना में जयपाल भुल्लर गैंग का हाथ होने का संदेह है। फायरिंग के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट में जेंटा खरड़ ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। जेंटा को जयपाल भुल्लर गैंग से जोड़ा जाता है और वर्तमान में वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। जेंटा को अर्श डल्ला का करीबी माना जाता है, जो एक और संदिग्ध नाम है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई धमकी

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में जेंटा ने बताया कि वह कई बार प्रेम ढिल्लों को चेतावनी देने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। उसने लिखा, “सबसे पहले वह सिद्धू के साथ जुड़कर आगे आए और हस्ताक्षर किए। फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर सिद्धू को धमकी दी और अनुबंध तोड़ने का आरोप लगाया।” पोस्ट में जेंटा ने कहा कि सिद्धू को वह अपना पिता मानते थे, लेकिन सिद्धू की मृत्यु के बाद प्रेम ढिल्लों उनके साथ ऑस्ट्रेलिया जाने लगे। अब प्रेम ढिल्लों ने उनके विरोधी केवी ढिल्लों को गाना दे दिया, जिससे जेंटा नाराज था।

फायरिंग की चेतावनी और धमकी

दरअसल, जेंटा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, “मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है, यह तुम्हारी आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो जहां भी जाओगे, मैं तुम्हारा पीछा करूंगा। कोई भी तुम्हें मुझसे बचा नहीं सकेगा। अपना कफन तैयार रखो।” आपको बता दें कि यह पोस्ट पूरी तरह से एक धमकी प्रतीत होती है, जो दर्शाती है कि मामला गंभीर है और विवादों से भरा हुआ है। यह मामला पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों से जुड़ा हुआ है, और इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। अब यह देखना होगा कि किस तरह से इस घटना की जांच की जाएगी और क्या जयपाल भुल्लर गैंग के सदस्य सच में इस हमले में शामिल थे।

Exit mobile version