चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मल¨वदर सिंह कंग ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि फसल खेतों में ही पड़ी हो और किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल गया हो। कंग ने कहा कि अब तक कुल 12 करोड़ रुपए बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान प्रभावशाली लोगों के घर में बैठकर गिरदावरी का काम होता था इसलिए आम लोगों के घर में पैसा नहीं पहुंचता था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में अफसर और विधायक खुद ग्राऊंड जीरो पर जाकर गिरदावरी का काम करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने कोऑप्रेटिव बैंक के किसानों के ऊपर 7,625 करोड़ के जो कर्ज थे, उन्हें तब तक के लिए फ्रिज कर दिया है, जब तक किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो जाती। इसके लिए कोऑप्रेटिव बैंकों को 800 करोड़ रुपए का बेल आऊट पैकेज भी दिया गया है। इस दौरान न कर्ज देने की जरूरत होगी और न ही किसानों पर इसका कोई ब्याज पड़ेगा। इसे ब्याज मुक्त कर दिया गया है। किसानों को इस मुश्किल समय से निकालने के लिए 15000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा भी दिया जा रहा है जो अब तक का सबसे ज्यादा है। यह पैसा 20 दिन के अंदर ही खातों में पहुंचने लग गया है।