चंडीगढ़: पंजाब में वीरवार को सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घट गई और तथा कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा और फरीदकोट में भी ऐसी ही स्थिति रही। चंडीगढ़ में भी सुबह में कोहरा छाया रहा। इस बीच, मौसम विभाग की मौसम रिपोर्ट के अनुसार पंजाब का गुरदासपुर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस रहा। विभाग के मुताबिक अमृतसर में 8.4 डिग्री, लुधियाना में 8 डिग्री, पटियाला में 8.2 डिग्री, बठिंडा में 5.8 डिग्री और मोहाली में 8.3 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
कोहरे के कारण घरेलू और इंटरनेशनल उड़ाने प्रभावित
कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट से कई घरेलू व इंटरनैशनल उड़ाने प्रभावित हुई हैं। खराब मौसम के कारण दुबई और दोहा कतर से अमृतसर आने वाली 2 उड़ानें देरी से रवाना हुई जबकि पुणे और गोवा से अमृतसर आने वाली 2 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं जिससे यात्री मुसीबत में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार दोहा कतर से तड़के 2 बजकर 50 मिनट पर अमृतसर लैंड हुई कतर एयरवेज की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 9 घंटे देरी से सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर पहुंची। दुबई से अमृतसर सुबह 7.30 बजे लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट करीब 5 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा गोवा और पुणे से अमृतसर आने वाली और अमृतसर से मुंबई जाने वाली 2 उड़ानें रद्द कर दी गईं।