Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेरे साथ कई लड़कियों की इज्जत दांव पर लगी है, कृप्या बचा लीजिए… लेटर में प्रोफेसर की शर्मनाक हरकतों का खुलासा

Hathras Professor shameful acts revealed  letter ; नेशनल डेस्क :  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता और इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। यहां एक कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर की शर्मनाक हरकतों का खुलासा हुआ है। बता दें कि 6 मार्च 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग को एक लड़की द्वारा लिखा गया पत्र मिला, जिसमें उसने प्रोफेसर की कई अश्लील हरकतों का खुलासा किया। पत्र पढ़कर आयोग की अध्यक्ष हैरान रह गईं और उन्होंने तुरंत पुलिस को वह पत्र सौंप दिया। इस पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रोफेसर के घर और ऑफिस में तलाशी ली। इस दौरान 65 अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए, जिससे इस मामले की गंभीरता सामने आई। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

प्रोफेसर फरार, पुलिस की टीमें तलाश में

इस मामले में आरोपी प्रोफेसर फरार है, लेकिन पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और साथ ही उस मोबाइल की भी तलाश कर रही है, जिससे उसने इन वीडियो को शूट किया था। आरोपी की उम्र 50 साल है और वह लगभग 20 साल से उसी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था।

प्रोफेसर का शोषण का तरीका

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक के साथ ही साथ नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाता था फिर उनका शारीरिक शोषण करता था। प्रोफेसर के द्वारा किए गए इस तरह के काम की वजह से कई लड़कियों की जिंदगी प्रभावित हुई है। हालांकि, अब इस मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है, इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की कोशिश हर संभव जारी है।

महत्वपूर्ण अधिकारियों को भेजा गया पत्र

रिपोर्ट के अनुसार, हाथरस के बागला कॉलेज के भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ शिकायत करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, CJI, DM, SP, सांसद, विधायक समेत 10 प्रमुख अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। आपको बता दें कि इस पत्र में प्रोफेसर रजनीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें छात्राओं के शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें नौकरी और अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप है। लड़कियों ने कई बार इस प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

लड़कियों का कहना है कि उनके साथ अत्याचार हो रहे हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अन्य लड़कियां भी इस तरह के शोषण से बच सकें। बता दें कि पीड़ित लड़कियों ने प्रोफेसर की शिकायत पिछले एक साल में कई बार की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, लेकिन उनके देश में बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं और उनकी इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है।

सुसाइड करने का ख्याल, लेकिन प्रोफेसर का खुलासा जरूरी

पीड़िता ने बताया कि वह तंग आकर सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थी, लेकिन फिर उसने प्रोफेसर की हरकतों का खुलासा करना जरूरी समझा। उसने सबूतों के साथ प्रोफेसर की करतूतों को उजागर किया और कहा कि इस प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित लड़की ने प्रधानमंत्री और सरकार से अपील की कि उसके साथ ही कई लड़कियों की इज्जत दांव पर लगी है, कृपया उन्हें बचाइए क्योंकि प्रोफेसर उन्हें मार सकता है। वह लड़कियों को धमका रहा है और शिकायत करने वाली लड़की को ढूंढ रहा है। उसे किसी का डर नहीं है और अगर उसे नहीं रोका गया तो कोई लड़की आत्महत्या कर सकती है। इसलिए लड़की ने इंसाफ की अपील की और कहा कि प्रशासन को प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इंसाफ की उम्मीद और कार्रवाई की मांग

लड़कियों ने कहा कि अगर प्रोफेसर को नहीं रोका गया, तो वह आगे और भी लड़कियों को शिकार बना सकता है। इसलिए उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मामले में जल्दी और कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और लड़की इसकी शिकार न बने।

Exit mobile version