कपूरथला की केंद्रीय जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक हवालाती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कपूरथला जेल के बाथरूम में एक कैदी ने पगड़ी के साथ ग्रिल में फंदा बना कर आत्महत्या की है। मृतक व्यक्ति की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र करीब 55 वर्ष निवासी गोसोवाल थाना महितपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है। उस पर थाना महितपुर में 103 नंबर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है और वह 1 फरवरी को ही कपूरथला जेल में आया था और 2 फरवरी की देर रात को उस ने अपनी बैरक के बाथरूम के एग्जास्ट फैन की ग्रिल के साथ पगड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली मृतक HIV, HCV से भी पीड़ित था इस की पुष्टि जेल सुप्रीडेंट इकबाल सिंह ने की है।