नेशनल डेस्क : ठंड का मौसम खत्म होते ही पूरे देश में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरु कर दिया है। बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कुछ राज्यों में और बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ क्षेत्रों में लू और अत्यधिक गर्मी की संभावना भी जताई है। आइए जानते हैं इन क्षेत्रों में मौसम के बारे में विस्तार से…
बारिश का अलर्ट…
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी), पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, केरल और असम में भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, और तेलंगाना में भी 14-16 अप्रैल के बीच गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
लू और गर्मी की स्थिति…
वहीं दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। 14-15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, और गुजरात में लू चलने की संभावना है। इसके बाद 16-18 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, और पूर्वी राजस्थान में भी लू चलने की आशंका है। आगे आने वाले 5-6 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में मौसम…
दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी बढ़ने लगी है। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले यह ज्यादा था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में दिल्ली में तेज गर्मी रहेगी।
इन स्थितियों को देखते हुए, लोगों को खासकर लू से बचने के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। तेज़ गर्मी और लू में बाहर निकलने से बचें, और यदि बाहर जाना जरूरी हो, तो पर्याप्त पानी पिएं और हल्के रंग के कपड़े पहनें।