विज्ञापन

HMPV Virus : भारत में तेजी से फैल रही HMPV वायरस, नागपुर में मिले 2 और मरीज

महाराष्ट्र : भारत में हाल ही में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें सामने आई हैं। इस वायरस के कारण श्वसन संबंधी (respiratory) बीमारियां होती हैं। हाल में, नागपुर में 3 जनवरी को दो बच्चे इस वायरस से संक्रमित पाए गए। इस समय तक भारत में कुल सात मरीजों की पुष्टि हो.

महाराष्ट्र : भारत में हाल ही में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें सामने आई हैं। इस वायरस के कारण श्वसन संबंधी (respiratory) बीमारियां होती हैं। हाल में, नागपुर में 3 जनवरी को दो बच्चे इस वायरस से संक्रमित पाए गए। इस समय तक भारत में कुल सात मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

नागपुर में दो बच्चे संक्रमित पाए गए

आपको बता दें कि 3 जनवरी को नागपुर में HMPV संक्रमण के दो नए मरीजों का पता चला है। इनमें एक 7 साल का बच्चा और एक 14 साल की बच्ची शामिल हैं। दोनों बच्चों को खांसी और बुखार जैसी समस्याएं हो रही थीं, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, यानी दोनों बच्चे HMPV से संक्रमित हैं।

भारत में अब तक 7 मामले रिपोर्ट हुए

दरअसल, भारत में HMPV संक्रमण के अब तक कुल 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से पहले के मामलों का पता कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में सोमवार को चला, जहां पांच शिशुओं में इस वायरस का संक्रमण पाया गया।

क्या है HMPV और इसका प्रभाव?

बता दें कि HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक वायरल रोगजनक है, जो श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संबंधी बीमारियां पैदा कर सकता है। हाल ही में चीन में इस वायरस का प्रकोप बढ़ने की खबरें आई हैं, जिससे दुनियाभर में चिंता जताई जा रही है। हालांकि, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है कि इस वायरस से होने वाली बीमारियों के प्रभाव को लेकर कोई विशेष चिंता का विषय नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का आश्वासन

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV के मामलों को लेकर आश्वासन दिया है कि श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए देश पूरी तरह तैयार है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस वायरस के मामले पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

राज्य सरकारों का बयान

कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने इस वायरस को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं बताई है। वहीं, दिल्ली सरकार ने भी राजधानी के सभी अस्पतालों को श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की निगरानी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी HMPV के मामलों पर नजर बनाए हुए है। वह जल्द ही इस विषय पर अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल HMPV संक्रमण के मामलों में किसी प्रकार की गंभीर वृद्धि नहीं हुई है। सभी मरीजों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Latest News