Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मान सरकार का मकसद ‘निर्दोष को नुक्सान न हो, अपराधी बख्शा न जाए’: मलविंदर कंग

चंडीगढ़ : आप ने पिछले एक सप्ताह के घटनाक्रम पर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार और अफवाह फैलाकर पंजाब की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी बेगुनाह के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कहा कि अमृतपाल के साथ हुई पूरी घटना में जिन लोगों की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं है या वे लोग जिन्होंने देश को तोड़ा या पंजाब की शांति को भंग नहीं किया, उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग पंजाब विरोधी, देश विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

कंग ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब में जब भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, उस वक्त निर्दोष लोगों को नुक्सान पहुंचाया गया है, उनपर झूठे पर्चे किए गए हैं लेकिन इस मामले में कोई गोली नहीं चली, किसी नागरिक को कोई नुक्सान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया जाएगा और उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अगर किसी को ‘डिटेन’ भी किया गया है तो उसका मकसद सिर्फ पूछताछ और जांच करना है। कंग ने कहा कि किसी को भी डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता पंजाबियों को रोजगार देना, कृषि को पुनर्जीवित करना, भ्रष्टाचार को खत्म करना, पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र को बचाना और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है।

Exit mobile version