पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने IAS रवि भगत को मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रधान सचिव नियुक्त किया है। रवि भगत फिलहाल सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में काम कर रहे थे। इससे पहले एडीजीपी गौरव यादव सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। गौरव यादव, जो कि 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं, सीएम मान के पदभार संभालने के तत्काल बाद इस पद पर नियुक्त हुए थे।आइए जानते है IAS रवि भगत के बारे में विस्तार से…
विजय कुमार सिंह का स्थान लेंगे रवि भगत
आपको बता दें कि IAS रवि भगत 1990 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें दिसंबर 2023 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले, जुलाई 2023 में ए वेणु प्रसाद के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके बाद विजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया था, लेकिन अब रवि भगत को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अगर रवि भगत की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो भगत की शैक्षणिक योग्यता भी बहुत उच्च स्तर की है। उन्होंने जियो पॉलिटिक्स में एम.फिल, रिजनल डेवलपमेंट में एमए, पब्लिक पॉलिसी में एम और पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में एमएससी की डिग्रियां प्राप्त की हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जालंधर यूनिवर्सिटी, पंजाब से की है।
IAS रवि भगत को अतिरिक्त जिम्मेदारियां
इसके साथ ही IAS रवि भगत को अपने नए पद के अलावा कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। वह लोक निर्माण विभाग (भवन सड़कें) के प्रशासनिक सचिव के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। इसके अलावा, उन्हें पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव की भूमिका भी सौंपी गई है।
3 साल में तीन प्रिंसिपल सेक्रेटरी का बदलाव
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान के पदभार संभालने के बाद अब तक तीन प्रिंसिपल सेक्रेटरी बदले जा चुके हैं। यह बदलाव मार्च 2022 में सीएम बनने के बाद से लगातार होता आ रहा है। हालांकि, रवि भगत की जगह अब तक स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।