Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICC Test Ranking: टीम इंडिया ने चंद ही घंटो में गंवाया टेस्ट में नंबर-1 का ताज

टीम इंडिया आज दोपहर को टेस्ट की नंबर-1 टीम बन गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया था. इस तरह से भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली थी. लेकिन कुछ ही घंटे बाद टीम फिर से दूसरे नंबर पर आ गई। यह आईसीसी की एक चूक के कारण हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में होना है. भारतीय टीम वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप पर है।

टीम इंडिया की बात करें, तो अभी टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पंड्या के पास जबकि वनडे व टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है. आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की. ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रेटिंग अंक के साथ पहले से दूसरे नंबर पर आ गई थी. लेकिन उसने देर शाम इसमें फिर से बदलाव कर दिया. इसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 अंक के साथ पहले जबकि टीम इंडिया 115 अंक के साथ दूसरे पर पहुंच गई है. पिछले दिनों भी आईसीसी ने ऐसी ही एक गलती की थी. इंग्लैंड 107 अंक के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 102 अंक के साथ चौथे जबकि न्यूजीलैंड 99 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर है।

Exit mobile version