Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India vs Sri Lanka, 1st, T20: भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य, दीपक-अक्षर ने की तूफानी बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस टी20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. साथ ही टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 26 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं 8 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. वहीं वानखेड़े में टीम इंडिया चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

India’s playing XI :-
शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Sri Lanka playing XI :-
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Exit mobile version