Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : लैंड फॉर जॉब केस में ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, RJD कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर कर रहे प्रदर्शन

नेशनल डेस्क : बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के प्रमुख, लालू प्रसाद यादव की मुश्लिें बढ़ती दिख रही है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पहले समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं आज यानी बुधवार को लालू और उनके परिवार के अन्य सदस्य को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन खासतौर पर कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए गए हैं। पूछताछ पटना के जोनल ऑफिस में की जाएगी। वहीं बता दें कि ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है।

कौन से मामले में हो रही पूछताछ?

आपको बता दें कि यह पूछताछ कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ी है। आरोप हैं कि लालू यादव के परिवार ने लोगों से जमीन लेकर उन्हें सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं।सूत्रों के अनुसार, ED इन सभी से PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत बयान दर्ज करेगी। यह मामला बीते साल 2024 में दिल्ली की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद चर्चा में आया था। इसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।

राबड़ी देवी ED दफ्तर पहुंचीं थी 

वहीं मंगलवार को राबड़ी देवी, ED द्वारा भेजे गए समन के बाद ED के दफ्तर पहुंचीं। उनके बाद, तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, जनवरी 2024 में भी लालू यादव और तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ हो चुकी है। यह देखा जाना बाकी है कि ED की पूछताछ के बाद क्या कदम उठाए जाते हैं। फिलहाल लालू यादव और उनके परिवार के लिए यह एक और बड़ा मामला बन चुका है, जो आगे और जटिल हो सकता है।

Exit mobile version