जालंधर: शहर के लतीफपुरा में प्रशासन की ओर से चलाए गए बुलडोजर मामले के पीड़ितों से आज बुधवार को राष्ट्रिय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस पूरी कार्रवाई की जानकारी हासिल की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन सांपला ने बताया कि कोई भी अधिकारी इस मामले की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। सांपला ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को संबंधित विभागों के अधिकारी पुरे कार्रवाई से जुड़े पुरे कागजातों के साथ कमीशन के दफ्तर में स्थिति स्पष्ट करने पहुंचेंगे। एनसीएससी के चेयरमैन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंची टीम को स्थिति का हवाला देते हुए रुकने को कहा था लेकिन वह नहीं माने और पुरे इलाके में बुलडोजर चला दिया।