उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान सेक्टर 19 में पांटून पुल के 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में सिलेंडर फटने से आग लग गई है। यह आग महाकुंभ क्षेत्र में लगी हुई है, जिससे अफरा-तफरी मच गई है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है। वहीं अब पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। जिसके बाद सीएम योगी ने घटनास्थल के बारे में जानकारी दी। हालांकि, अब सीएम योगी खुद घटनास्थल पर पहुंच चुके है। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद है।
बता दें कि केंद्रीय अस्पताल से 10 डॉक्टरों को इमरजेंसी में बुलाया गया है। इसके साथ ही एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सीएम योगी खुद घटना का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके है। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद है। सीएम योगी ने इस घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। वहीं अब पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। जिसके बाद सीएम योगी ने घटनास्थल के बारे में जानकारी दी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अपडेट जारी है….
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at the fire incident spot in the #MahaKumbhMela2025
The fire has been brought under control. No causality has been reported. pic.twitter.com/qKJQBFyezI
— ANI (@ANI) January 19, 2025
सेक्टर 19 और 20 में भी फैलकर कई टेंटों को…
आपको बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सेक्टर 5 में शुरू हुई आग ने सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट और 20 में भी फैलकर कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता इस कारण बढ़ रही है क्योंकि टेंटों में रखे गैस सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट हो रहे हैं, जिससे आग और भी तेज हो रही है। आग के फैलने की एक और बड़ी वजह तेज़ हवा है। तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. More details awaited. pic.twitter.com/FCQrrQKSAX
— ANI (@ANI) January 19, 2025
अफरा-तफरी का माहौल
आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग आग के खतरे से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। हालांकि, अब तक इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. More details awaited. pic.twitter.com/pmjsAq9jkA
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मेला क्षेत्र में राहत कार्य जारी
प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वे आग के फैलने के बाद उसे अन्य हिस्सों में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि और कोई नुकसान न हो।