नेशनल डेस्क : बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है। बता दें कि आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी थी। जिसके बाद अब बसपा प्रमुख ने उन्हें माफ कर दिया है। मायावती ने एक्स पर लिखा कि आकाश को एक और मौका दिया जाता है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कह दिया कि अब वह आकाश को फिर से उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और पार्टी के लिए फिर से काम करने की इच्छा जताई थी।
श्री आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2025
एक और मौका मिलेगा, लेकिन उत्तराधिकारी नहीं होंगे
मायावती ने साफ कर दिया कि आकाश आनंद को एक और मौका दिया जाएगा, लेकिन वह अब उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी। मायावती ने पोस्ट पर लिखा,”मैं अभी पूरी तरह स्वस्थ हूं और जब तक रहूंगी, बीएसपी और मूवमेंट के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।”
माफी मांगने पर मायावती का रुख नरम
मायावती ने कहा कि आकाश आनंद ने अपने चार सार्वजनिक पोस्ट में अपनी गलतियों को स्वीकार किया है, सीनियर नेताओं का सम्मान करने की बात कही है और वादा किया है कि वह अपने ससुर की बातों में आगे से नहीं आएंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मायावती ने कहा: “इनके संकल्प और आत्मसमर्पण को देखते हुए इन्हें एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है।”
वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूँ और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूँगी, मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूँ व रहूँगी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2025
ससुर अशोक सिद्धार्थ को नहीं मिलेगी माफी
मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा: “अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। उन्होंने पार्टी में गुटबाजी की और आकाश का करियर भी बिगाड़ा। इसलिए उन्हें माफ करने या पार्टी में वापस लेने का कोई सवाल नहीं उठता।”
4. किन्तु आकाश के ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। (4/4)
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2025
आकाश आनंद ने भी जताया था पछतावा
आकाश आनंद ने X पर पोस्ट करते हुए मायावती से माफी मांगी थी। उन्होंने वादा किया कि वह अब रिश्तेदारों की बातों में नहीं आएंगे, पार्टी और मायावती के निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।
अब आगे क्या?
अब जब मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर दिया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पार्टी में कौन-सी भूमिका दी जाती है। हालांकि उत्तराधिकारी न बनाए जाने का ऐलान करके मायावती ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल पार्टी की कमान खुद ही संभालेंगी।