Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेगो ब्रिज के पुनर्निर्माण को लेकर MP गुरजीत औजला ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात

अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अस्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेगो ब्रिज को लेकर चर्चा की और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने इस मुद्दे पर एक पत्र भी लिखा है। सांसद औजला ने कहा, महावीर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) जिसे अमृतसर में रेगो ब्रिज के नाम से जाना जाता है, 129 साल पुरानी संरचना है जिसका निर्माण 1905 में 50 साल के जीवन काल के साथ किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा अनुदान के बाद 1980 में इसकी मरम्मत की गई थी। मजबूती के लिए पुल के नीचे लोहे की चादरें और खंभे लगाए गए थे। जर्जर आरओबी को फिर से बनाने का प्रोजेक्ट पिछले कुछ सालों से अधर में लटका हुआ है। वर्तमान में दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, जिसके कारण निवासियों, यात्रियों, तीर्थयात्रियों को लंबे समय तक यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुराने (दीवारों से घिरे) शहर से सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिससे आपातकालीन और साथ ही आवश्यक सेवाएं बाधित हुई हैं। पवित्र शहर के निवासियों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए, मैं मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करें और रेलवे को रेगो ब्रिज के पुनर्निर्माण की परियोजना शुरू करने का निर्देश दें।

Exit mobile version