Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित… CM योगी का बड़ा बयान

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पॉडकास्ट में कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वह, योगी होने के नाते, सभी की खुशहाली की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्होंने हिंदुओं की सहिष्णुता की प्रकृति पर जोर देते हुए कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करेगा। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं? आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की सुरक्षा

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से सांप्रदायिक दंगे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं और उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सुरक्षा और विकास है।

सनातन धर्म की प्राचीनता पर …

इसके साथ ही सीएम योगी ने सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म बताया और कहा कि इस धर्म में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो। उनका मानना था कि सनातन धर्म का उद्देश्य सार्वभौमिक भावना से प्रेरित होकर पूरे विश्व को एक परिवार मानना है, जबकि अन्य संस्कृतियों में यह मानसिकता कि ‘यह मेरा है, वह किसी और का है’ देखने को मिलती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान उत्तर प्रदेश में धार्मिक सौहार्द और सांप्रदायिक harmony को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से काम करने वाला नेता बताया।

Exit mobile version