rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। आपको बता दें कि खिलाड़ियों ने न्याय के लिए मामले की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी। जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में कि जाएगी। इसी के साथ अब नवजोत सिंह सिद्धू भी इन पहलवानों को समर्थन देने के लिए आगे आए है। जिस दौरान उन्होंने एक ट्वीट शेयर करते हुए उनका समर्थन किया और कहा- चौंकाने वाली बात यह है कि मान्यता की 9 महिलाओं ने शिकायत की और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
यह भारतीय इतिहास में समय के गाल पर एक आंसू होगा कोई भी देश जो अपनी महिला आइकन का अपमान करता है, वह अपने ही गौरव को ठेस पहुँचाता है, इन महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए हैं उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचाना भारत के गौरव को चोट पहुँचा रहा है। क्या हमारे देश के बड़े-बड़े लोग कानून से ऊपर हैं? कानून को एक निवारक स्थापित करना चाहिए कि पीढ़ियों को महिलाओं का अपमान करने से पहले कांपना चाहिए, एक अच्छा उदाहरण सबसे अच्छा उपदेश है जो आप दे सकते हैं। सोमवार को उनसे मिलने जाऊंगा और उनके सत्याग्रह में शामिल होऊंगा।
Shocking that 9 women of recognition complained & no FIR is registered. it’ll be a tear on the cheek of time in Indian history…… Any country that insults their women icons is hurting its own pride , these women have brought laurels to the nation. They have given wings to the… pic.twitter.com/cKZgCxKKQo
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 28, 2023