Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अस्पताल की लिफ्ट में दो युवकों के बीच हुए मामूली झगड़े के दौरान एक की मौत

अमृतसर (गगन शर्मा): अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल की लिफ्ट में मामूली बात को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों युवक दूसरी मंजिल से बंद लिफ्ट से नीचे गिर गए, इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने प्रवक्ता से बात करते हुए बताया कि इन दोनों युवकों में से एक युवक छजलविंडी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक मुस्तफाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि छजलविंडी निवासी युवक राजवीर सिंह यहां पुलिस ड्यूटी पर तैनात अपने भाई को रोटी देने आया था, जबकि दूसरे युवक सतिंदर सिंह की पत्नी इसी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था और जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो उनका फिर से झगड़ा हो गया। जिसके बाद लिफ्ट का दरवाजा टूटा होने से ये दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े। इनमें राजबीर सिंह की मौत हो गई और दूसरा सतिंदर सिंह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Exit mobile version