Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक्शन में पंजाब पुलिस, अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ करेगी कड़ी कार्रवाई…

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस अब अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पंजाब पुलिस ने अजनाला थाना हमले के मामले में अब और सख्ती बरतने का मन बना लिया है। इस मामले में कुछ बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) हटाने के बाद अब उन्हें पंजाब वापस लाया जाएगा। इन सभी बंदियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब के विभिन्न जेलों में लाने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी।

अजनाला थाना हमले का मामला

दरअसल, अजनाला थाना हमला एक बहुत ही गंभीर घटना थी। अमृतपाल के नेतृत्व में लगभग 200-250 लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने पहुंची थी। उनका उद्देश्य अपने एक साथी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना था। यह हमला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना और इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस की आगामी कार्रवाई

वहीं अब पंजाब पुलिस इस पूरे मामले में अब कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। इन अपराधियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई है। पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने वाली है।

अमृतपाल और उसके साथियों द्वारा किए गए हमले और उनके खिलाफ उठाए जा रहे कदम पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। पंजाब पुलिस की ओर से इस मामले में आगे होने वाली कार्रवाई को लेकर जनता में एक उम्मीद जताई जा रही है कि अमृतपाल और उसके साथी जल्द ही क़ानून के दायरे में होंगे।

Exit mobile version